रेप केस में मलयालम फिल्म अभिनेता सिद्दीकी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सिद्दीकी को राहत देते हुए अग्रिम जमानत दी। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली पीठ ने अभिनेता सिद्दीकी मामले में हो रही जांच मे सहयोग करेंगे और अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। हालांकि सिद्दीकी की अग्रिम जमानत की बाकी शर्तें निचली अदालत तय करेगा। कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए माना कि शिकायतकर्ता ने 2016 में कथित घटना के लगभग 8 साल बाद शिकायत दर्ज कराई और उसने 2018 में फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थी, जिसमें कथित यौन शोषण के संबंध में सिद्दीकी समेत 14 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए थे।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस तथ्य पर भी विचार किया कि पीड़िता अपनी शिकायत को लेकर जस्टिस हेमा कमेटी के पास नहीं गई थी। दरअसल सिद्दीकी के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में केरल हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इन्कार करने के फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती देते हुए उनके खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी।
आपको बता दें कि 61 साल के सिद्दीकी ने छोटे-मोटे रोल के साथ 80 के दशक में करियर शुरू किया था। करीब चार दशकों से सक्रिय सिद्दीकी ने 350 से ज्यादा फिल्मं की हैं। सालों तक मेहनत करने के बाद ‘इन हरिहर नगर’ मूवी ने उनकी किस्मत के ताले खोल दिए थे। सिद्दीकी ने ‘पवम पवम राजकुमारन’, ‘नंबर 20 मद्रास मेल’, गॉडफादर, सुंदरी ‘कक्का’, ‘गंधारी’ जनम’, ‘एकलव्यन’, ‘कौशलम’, ‘लेलम’, ‘सुपरमैन’ क्राइम, ‘फाइल’, ‘उस्ताद’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘भवन’, ‘बिग ब्रदर’, ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।