गिरफ्तारी से बचने के लिए मध्यप्रदेश के दो पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पत्रकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई है, जिसपर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। इस हफ्ते इस मामले पर सुनवाई हो सकती है। दरअसल, सोमवार को पत्रकारों के वकील ने जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच के सामने मामला रखते हुए जल्द सुनवाई की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं गए, सिर्फ इसलिए कि आप पत्रकार है, तो सुप्रीम कोर्ट देश भर के सारे अग्रिम ज़मानत के मामले सुने। वकील की ओर से कहा गया कि पत्रकारों का जीवन वाकई खतरे में है, उन्होंने दिल्ली में आकर शरण ली है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इनके साथ हुई कार्रवाई की निंदा की है। बेंच ने कहा कि आप जानते है कि अगर हमारे सामने मामला लिस्ट होगा तो हम क्या करेंगे।
वकील ने कहा कि हम अपना केस मजबूती से रखकर आपको राहत के लिए आश्वस्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। दरअसल, याचिका में कहा गया कि खनन माफिया की रिपोर्टिंग करने के चलते पुलिस ने उन्हें थाने में पीटा है, अब उन्हें डर है कि उन पर झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है।