NDLA यानि नॉर्थ दिल्ली लॉयर्स एसोसिएशन ने दिल्ली के इंडियन हेबिटेट सेंटर में “जस्टिस मीडिया अवार्ड” 2005 समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हेमंत गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। साथ ही समारोह में स्पेशल गेस्ट NCLT के चेयरमैन, NHRC के सदस्य और J&K हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एमएम कुमार, NHRC के सदस्य और झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जस्टिस बीआर सारंगी के अलावा पूर्व लॉ सेक्रेटरी पीके मल्होत्रा भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस एमएम कुमार ने बार और बेंच की महत्ता पर जोर दिया। साथ ही लीगल रिपोर्टिंग को बार और बेंच व लोगों के बीच की कड़ी बताया, हालांकि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोर्ट की टिप्पणियों को फैसले के रूप में टेलीकास्ट करने पर चिंता जाताई।
सुमित कुमार को तीसरी बार मिला लीगल रिपोर्टिंग में अवार्ड

इस कार्यक्रम में भारत24 के लीगल एडिटर सुमित कुमार को लीगल रिपोर्टिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए “जस्टिस मीडिया अवार्ड” से नवाजा गया। दरअसल, ये अवार्ड लीगल बीट जैसे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में बेहतरीन कवरेज करने वाले पत्रकार को दिया जाता है। दरअसल, NDLA ने भारत24 के लिए ब्रॉडकास्ट जनरलिज्म कैटेगरी में सुमित कुमार को चयनित किया था। यह तीसरी दफा है जब सुमित कुमार को जस्टिस मीडिया अवार्ड से नवाजा गया है, इससे पहले 2022 और 2024 में NDLA ने जस्टिस मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया था।
NDLA ने भारत24 की सराहना की

नॉर्थ दिल्ली लॉयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विनीत जिंदल ने भारत 24 की सराहना करते हुए कहा कि भारत24 की लीगल रिपोर्टिंग जबरदस्त रहती है। भारत24 कोर्ट के फैसले बहुत शानदार तरीके से प्रस्तुत करता है, खासकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले बहुत अच्छे तरीके से टेलीकास्ट किए जाते है