NEET-UG परीक्षा मामले में छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट से फिलहाल किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 5 जुलाई तक के लिए टाल दी है। दरअसल, बुधवार को सुनवाई के दौरान NTA की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साथ कई हाईकोर्ट में भी मामला लंबित है। हम सुप्रीम कोर्ट में सभी मामलो को एक साथ सुनवाई के लिए ट्रांसफ़र याचिका दाखिल करेंगे, उन्होंने कहा कि इस मामले मे तीन मुख्य मुद्दे है, पहला ग्रेस मार्क, दूसरा एक सवाल का गलत होना और तीसरा पेपर लीक।
वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कोर्ट को काउंसलिंग पर रोक लगाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मुद्दे को कल सुप्रीम कोर्ट मे उठाया जा चुका है, सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाया था, वही SG ने ऐसा कोई आश्वासन देने से इंकार किया कि इस समय कॉउसलिंग शुरू नहीं होगी या वो कोर्ट ने अंतिम आदेश पर निर्भर करेगी, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले पर इस तरह का आदेश देने से मना कर दिया था, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह तब कहा जब याचिकाकर्ताओ की ओर से कहा गया कि कोर्ट कॉउसलिंग पर रोक लगाने मांग की
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने लिखित आदेश में कहा कि NTA जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर पिटीशन दाखिल कर विभिन्न याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट मे ट्रांसफर करने की मांग करेगा, लिहाजा अभी हम अभी में सुनवाई टाल रहे है। आपको बता दे कि नीट परीक्षा के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी, सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार करते हुए केंद्र सरकार और NTA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था सुप्रीम कोर्ट में मामले पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है, उससे पहले छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद कम है।