प्रधानमंत्री और RSS को लेकर आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाले इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा। दरअसल, शुक्रवार को हेमंत मालवीय की वकील वृंदा ग्रोवर ने जस्टिस सुधांशु धूलियां की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला रखा और जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने मामला सोमवार को सुनवाई पर लगाने का आदेश दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मालवीय के भगवान शिव, RSS और पीएम को लेकर बनाए कार्टून पर सवाल उठाते हुए अग्रिम ज़मानत देने से इंकार कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है और विवादित कैरिकेचर बनाते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष अभ्यंकर की बेंच ने माना था कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा लांघने का है। आरोपी कार्टूनिस्ट से कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है। इस आदेश को हेमंत मालवीय ने अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।