फिल्म “उदयपुर फाइल्स” की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटाने से सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इंकार कर दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने उदयपुर फाइल्स पर केंद्र सरकार के फैसले का इतंजार करना बेहतर समझा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमीयत ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक फिल्म पर रोक के लिए सरकार के पास आवेदन दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त कमेटी इस अर्जी पर आज आई ढाई बजे सुनवाई कर रही है, उसका इतंज़ार करना बेहतर होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों को कहा कि सरकार की कमेटी के सामने अपनी बात रखें। कोर्ट ने कन्हैया की हत्या के आरोपी जावेद को नही कमेटी के सामने पक्ष रखने की इजाजत दी।
सुप्रीम कोर्ट ने अभी याचिकाओं को अपने पास पेंडिंग रखा है। मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को आगे होगी। फिल्म प्रोड्यूसर और कन्हैया के घरवालों को मिल रही धमकियों के मद्देनजर कोर्ट ने कहा है कि वो इलाके SP या कमिश्नर का रुख करें। सीनियर अधिकारी आरोप की जांच करे और आरोप सही तो उपयुक्त कदम उठाए।