दिल्ली BJP के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की ओर से दायर मानहानि मामले में शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राउज एवन्यू कोर्ट ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को समन जारी कर 29 जून को पेश होने का आदेश दिया है। पिछली सुनवाई में शिकायतकर्ता का स्टेटमेंट दर्ज किया गया था।
दरअसल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने यह शिकायत बीजेपी पर सरकार गिराने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप लगाए जाने पर दाखिल की थी।
गौरतलब है कि यह शिकायत 27 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट और 2 अप्रैल को आतिशी द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आधार पर की गई थी. प्रवीण शंकर की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट अमित तिवारी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी उनकी पार्टी के नेताओं को अपनी ओर लाने के लिए 20-30 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है।