युट्यूबर ध्रुव राठी के वीडियो को रीट्वीट करने के लिए मानहानि के मुकदमा का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 6 हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक भी 6 हफ्ते के लिए रोक बढ़ा दी है। दरअसल, केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से युट्यूबर ध्रुव राठी का एक वीडियो रीट्वीट करने के मामले में 2018 में दर्ज मानहानि केस को रद्द करने की मांग की है। इस वीडियो में विकास सांकृत्यन नाम के शख्स के लिए अपमानजनक बातें थी, उसी ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल इस मसले पर अपनी गलती मान चुके है।
सोमवार को केजरीवाल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने माफीनामा देकर केस खत्म करने के लिए और वक्त दिए जाने की मांग की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 6 हफ्ते के लिए टाल दी। आपको बता दें कि ध्रुव राठी ने 2018 में एक ट्वीट करते हुए ‘आई सपोर्ट नरेंद्र मोदी’ नाम के ट्विटर पेज के संस्थापक और संचालक पर बीजेपी आईटी सेल पार्ट-2 जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर दिया था। इस वीडियो में विकास सांकृत्यायन नाम के व्यक्ति के बारे में अपमानजनक बातें कही गई थीं। मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने यह कहते हुए मुकदमा रद्द करने से मना कर दिया था कि ट्वीटर पर केजरीवाल को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ कही गईं अपमानजनक बातों की पुष्टि किए बिना उसे रीट्वीट किया और करोड़ों लोगों तक फैलाया।