कावंड़ यात्रा रूट पर खाने पीने का सामान बेचने वाली दुकानों के बाहर QR कोड लगाना ज़रूरी करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। दरअसल, मंगलवार को सुनवाई के दौरान यूपी और उत्तराखंड सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते समय देने की मांग की।
याचिकाकर्त्ता के वकील ने कहा कि मामला संजीदा है। कुछ ही दिनों में यात्रा पूरी हो जाएगी। ऐसे में याचिका कम से कम अगले हफ्ते लगा दी जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते मंगलवार को सुनवाई की बात कही। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने दुकान मालिको को QR कोड़ लगाने का निर्देश दिया है।
इन QR कोड को स्कैन करके दुकान मालिकों के नाम पता चल सकते हैं।यह लोगों की पहचान उजागर करने का तरीका है, जिसे पहले साल सुप्रीम कोर्ट ने रोका था, लिहाजा सरकार के यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल दिए आदेश का उल्लंघन है।