थाइलैंड के बैंकॉक के होटल एम्बेसडर में 20 दिसंबर को आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ जूरिस एंड राइट्स फाॅर वर्ल्ड पीस में भारत24 न्यूज़ चैनल के लीगल एडिटर सुमित कुमार को राष्ट्रीय विधि दिवस पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया। दरअसल, लीगल रिपोर्टिंग में अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रीय विधि दिवस पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया गया। इससे पहले लीगल एडिटर सुमित कुमार अवार्ड के लिए नामित हुए थे।

आपको बता दें कि इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस व इंटरनेशनल कमीशन फॉर राडटर के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने कांफ्रेंस का आयोजन किया था। इस दौरान कांफ्रेंस में कई देशों के बीच युद्ध के बीच शांति की अपील की गई।कांफ्रेंस में विश्व में शांति बहाली के लिए विभिन्न देश (अमेरिका-रूस, यूक्रेन-रशिया, थाइलैंड-कंबोडिया) के नेताओं से बात चीत करने आह्वान किया गया। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि बातचीत से ही समस्याओं का हल निकल सकता है, युद्ध से नहीं, युद्ध में निर्दोष लोगों की जान गई है, इसलिए युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू की जाए।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जस्टिस विजेंद्र जैन, पूर्व जस्टिस वीपी वैश्य इसके अलावा देश भर के कौने-कौन से जजेज और जूरिस्ट कांफ्रेंस में शामिल हुए। इसके अलावा रशिया, थाइलैंड व रोमानिया के कई कानून के छात्र ने कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। साथ ही बैंकॉक के सुआन सुनंदा राजभट्ट विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.चैवत फुआखोंग ने भी कांफ्रेंस में शिरकत की।
कांफ्रेंस में शामिल सभी लागों ने हाथ में तख्ती लेकर थाईलैंड और कंबोडिया में लड़ाई की संभावनाओं को देखते हुए शांति की अपील की।एसोसिएशन के नेता लेखक, कॉर्पोरेट वकील और विधि शिक्षाविद कांफ्रेंस में भाग लिया। आपको बता दें कि इससे पहले भी देश में NDLA संस्था की ओर से 2022, 2024 और 2025 में लगातार 3 वर्षों तक ‘सर्वश्रेष्ठ कानूनी रिपोर्टिंग पुरस्कार’ (जस्टिस मीडिया अवार्ड) से सुमित कुमार को सम्मानित किया गया था।